आज का डिजिटल युग आपको उद्यमी बनने के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करता हैं जिसमे शॉप 101 एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको अपने बिजनेस में निवेश शुरू करने की सुविधा देता है अगर आप भी शॉप 101 ऐप के माध्यम से पैसा कामना चाहते है तो हम आपको डिटेल में बतायंगे की आप शॉप 101 एप से पैसे कैसे कमाए अगर आप एक स्टूडेंट है तो फिर अपनी जॉब के साथ पार्ट टाइम पैसा कामना चाहते है तो शॉप 101 एप आपको पैसा कमाने के कई मोके प्रदान करता है जिससे आप पैसा कमा सकते है अगर आप भी इस एप से पैसा कामना चाहते है
शॉप 101 एप (Shop101 App) क्या है
शॉप 101 एप एक भारतीय सोशल E-Commerce प्लेटफार्म है जो लोगों को जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने की सुविधा प्रदान करता है शॉप 101 एप की शुरुआत 7 अगस्त 2015 को की गई जिसको लोगो द्वारा 5 रेटिंग दी गई है तथा जिसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है शॉप 101 एप एक ऑनलाइन स्टोर है यहां आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं साथ ही पैसा भी कमा सकते हैं इस ऐप पर आपको कपड़े ब्यूटी प्रोडक्ट होम एंड किचन प्रोडक्ट्स मिलते हैं जिसके साथ-साथ यह एप (Shop101 App) आपको पैसा कमाने का मौका भी प्रदान करता है
यह भी पढ़े:- अमेज़न (Amazon) से पैसे कैसे कमाए
शॉप 101 एप (Shop101 App) कैसे काम करता है
शॉप 101 एप इंडिया में एक E-Commerce प्लेटफार्म है जो सोशल कॉमर्स को बढ़ावा देने में मदद करता है तथा यहां लोगों को बिना किसी शुरुआत निवेश के अपने खुद के ऑनलाइन व्यापार को शुरू करने का मौका भी प्रदान करता है शॉप 101 एप (Shop101 App) एक आसान प्रक्रिया के माध्यम से लोगो को reseller बनाता है शॉप 101 एप पर आप व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अलग-अलग प्रोडक्ट्स को बेच सकते है तथा इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप शॉप 101 एप (Shop101 App) से पैसे कैसे कमाए
शॉप 101 एप (Shop101 App) पर अकाउंट कैसे बनाएं
अगर आप “शॉप 101 एप (Shop101 App) से पैसे कैसे कमाए” इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आपको इसके लिए अपने मोबाइल में मीशो एप को सेटअप करें हम आपको बताएंगे कि कैसे कुछ स्टेप को फॉलो करके आप अपने मोबाइल फोन में मीशो एप इंस्टॉल कर सकते हैं
स्टेप 1 : सबसे पहले, अगर आप एक IOS device (iPhone या iPad) का उपयोग कर रहे हैं तो एप्पल स्टोर पर या अगर आप एक एंड्रॉयड डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और सर्च करें शॉप 101 एप (Shop101 App) और इंस्टॉल करें
स्टेप 2 : इसके बाद Shop101 App को ऑपन करे तथा उसमें अपना मोबाइल एंटर करे अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके वैरिफाई करे
स्टेप 3 : आप आपके सामने ओटीपी वेरीफाई करने के बाद एक छोटा फॉर्म ऑपन होगा जिसमें आपको लिंग, उम्र, Occupation और भाषा के बारे में मांगी गई जानकारी को दर्ज करे
स्टेप 4 : अंत में आपको Submit बटन पर क्लिक कर दे इस तरह आपका Shop101 App पर अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा
यह भी पढ़े:- मीशो ऐप (Meesho App) से पैसे कैसे कमाए
शॉप 101 एप (Shop101 App) में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े
Shop101 App पर अकाउंट बनाने के बाद आप आपको अपना बैंक अकाउंट भी जोड़ना होगा नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करके आप Shop 101 App में बैंक अकाउंट आसानी से जोड़ सकते है
स्टेप 1 : Shop101 App पर अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने Shop101 की होंम स्क्रीन पर सबसे ऊपर कोर्नर में आपको 3 Line का आइकन मिलेगा उस पर क्लिक करे
स्टेप 2 : अब यहाँ आपको एक “Bank Details” का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
स्टेप 3 : क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जानकारिया पूछी जायँगी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, बैंक होल्डर नंबर, IFSC Code सभी जैसी जानकारी देकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे
स्टेप 4 : इस तरह आपका बैंक अकाउंट Shop101 पर Add हो जाएगा
शॉप 101 एप (Shop101 App) से पैसे कैसे कमाए
शॉप 101 एप (Shop101 App) ऐसे कई मौके प्रदान करता है जिनसे आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं शॉप 101 एप से पैसे कमाने के कुछ तरीके आपको बताएंगे की आप शॉप 101 एप (Shop101 App) से पैसे कैसे कमाए जो निम्न प्रकार है
रिसेलिंग करके शॉप 101 एप से पैसे कैसे कमाए
शॉप 101 एप (Shop101 App) पर आप रिसेलिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है शॉप 101 एप पर रिसेलिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आप अपने हिसाब से प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके आगे बेच सकते है इसके लिए शॉप 101 एप आपको एप प्लेटफार्म से रिसेलिंग करके पैसा कमाने का मौका प्रदान करता है
अपना प्रोडक्ट सेल करके शॉप 101 एप से पैसे कैसे कमाए
शॉप 101 एप पर आप अपना खुद का प्रोडक्ट बनाकर तथा उसे आगे बेचकर भी पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको शॉप 101 एप पर अपना एक सेलर अकाउंट बनाना होगा जो आप शॉप 101 एप पर आसानी से बना सकते है उसके बाद अपने प्रोडक्ट को शॉप 101 एप पर लिस्ट करके तथा उसको बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है
Refer and Earn करके शॉप 101 एप से पैसे कैसे कमाए
शॉप 101 एप एक Referral प्रोग्राम भी चलता है जिसके जरिये Consumer दोस्त और परिवार को शॉप 101 प्लेटफॉर्म में शामिल होने के लिए Referral Link भेजकर भी पैसे कमाते हैं व्यापारी नए Consumer को रेफर करने के लिए एक कमीशन प्राप्त करते हैं, और रेफर किए गए Consumer को भी एक साइन-अप बोनस मिलता है जिसके माध्यम से आप 5 आर्डर का 10% तक का कमीशन कमा सकते है
पूछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)
शॉप 101 एप (Shop101 App) पर बेचने के लिए शुरू करने के लिए कोई शुरूआती खर्च है?
नहीं, कोई शुरूआती खर्च नहीं है आप बिना किसी प्रारंभिक निवेश के खाता बना सकते हैं और उत्पादों को बेच सकते हैं
शॉप 101 एप (Shop101 App) कितना कमीशन लेता है?
कमीशन दर उत्पाद श्रेणी और मूल्य निर्धारण पर निर्भर करता है आम तौर पर ये 5% से 20% तक होता है
क्या मैं शॉप 101 एप (Shop101 App) पर अपने खुद के उत्पाद बेच सकता हूं?
हां, आप अपने खुद के प्रोडक्ट्स और शॉप 101 के कैटलॉग के प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं
शॉप 101 एप (Shop101 App) सेलर्स के लिए कौन सा सपोर्ट प्रदान करता है?
शॉप 101 विक्रेताओं के लिए व्यापक समर्थन प्रदान करता है, जिसका ऑर्डर Management Tools, ग्राहक सेवा सहायता, और Marketing Resources शामिल हैं
क्या शॉप 101 शुरुआती लोगों के लिए सूटेबल है?
बिलकुल! शॉप 101 एक उपयोगकर्ता के यूजर फ्रेंडली और व्यापक समर्थन संसाधन प्रदान करता है, जो शुरुआती लोगों के लिए आइडियल है