2024 में शेयर मार्केट (Share Market) से पैसे कैसे कमाए | जाने 11+ अनोखे गोल्डन तरीके

WhatsApp Group Join Now

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Share Market Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों आज के समय में महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई है, ऐसे में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है, चाहे वह स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ हो या किसी की सरकारी जॉब ही क्यों न लगी हो हर कोई महंगाई से परेशान हो चुका है।

ऐसे में लोगों के द्वारा इंटरनेट पर पैसे कमाने के तरीके सर्च होता रहता है, हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट पर आपको पैसे कमाने के तरीके जरूर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर तरीके या तो फर्जी होते हैं या उनमें पैसे कमाने के लिए अधिक समय लग जाता है।

ऐसे में अगर आप कम समय में धनवान बनना चाहते हैं तो आपके लिए सिर्फ एक ही तरीका बचता है, दरअसल हम बात कर रहे हैं Share Market की, आपने भी शेयर मार्केट के बारे में जरूर सुना होगा कि इस तरीके में अच्छा खासा रिटर्न मिलता है, लेकिन शेयर मार्केट से पैसे कमाने के मामले में आपको जोखिम का सामना भी करना पड़ता है।

हालांकि शेयर बाजार से पैसे कमाना उतना मुश्किल भी नहीं है लेकिन अगर आप यहां पर धैर्य के साथ कार्य नहीं करेंगे तो आपका आर्थिक नुकसान भी हो सकता है, लेकिन एक बार आपने Share Market को अच्छे से समझ लिया तो महीने में आप ₹40 हजार से ₹1 लाख आसानी से कमा सकते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के Share Market से पैसे कैसे कमाए के बारे में जान लेते हैं।

शेयर मार्केट में निवेश करने के चरण-दर-चरण गाइड

Share Market एक ऐसी जगह होती है जहां आपको पैसे कमाने के लिए अलग अलग कंपनियों के Shares को उचित कीमत पर खरीदना और बेचना होता है, अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको फायदा भी हो सकता है और नुकसान भी, ऐसे में अगर आप Share Market में निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ चरणों को पूरा करना होता है, निम्नलिखित चरणों को पूरा करने के बाद ही आप शेयर बाजार से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं-

शेयर मार्केट (Share Market) से पैसे कैसे कमाए
शेयर मार्केट (Share Market) से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़े:- शेयर चैट (ShareChat) से पैसे कैसे कमाए

#1. पहले चरण में डीमैट अकाउंट खोले

Share Market से पैसे कमाने के लिए आपके पास Demat Account होना बहुत ही आवश्यक है, अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो आप Shares को Buy और Sell नहीं कर पाएंगे, ऐसे में आपको मार्केट में बहुत सारे Apps देखने को मिल जाएंगे जो Demat Account खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं, इस कार्य के लिए ज्यादातर यूजर्स Angel One, Upstox,

Groww आदि एप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप अपनी सुविधा के अनुसार मार्केट में उपलब्ध किसी भी एप का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन आप इन लोकप्रिय एप्स का प्रयोग करेंगे तो आपको Demat Account खोलने में अधिक आसानी होगी, डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट आदि का होना आवश्यक है।

#2. दूसरे चरण में अकाउंट KYC करे

डीमैट अकाउंट खोलने के बाद आपका कार्य समाप्त नहीं होता है बल्कि इसके बाद आपको KYC Process भी पूरी करनी होती है, इस प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज Pan Card होता गई, आज के समय में आपको केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कई दलाल और ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफार्म देखने को मिल जाते हैं।

हमारी राय के अनुसार आपको एप्स की सहायता से KYC प्रक्रिया खुद ही पूरी कर लेनी चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि दलाल आपसे यह कार्य करने के लिए मोटा पैसा मांगे, आज के समय में आप डीमैट अकाउंट खोलने से लेकर केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने तक सभी कार्य घर बैठे बैठे बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

#3. तीसरे चरण में शेयर मार्केट अकाउंट में पैसा ऐड करे

जैसा कि हमने आपको बताया Share Market से पैसे कमाने के लिए आपको Shares में इन्वेस्ट करना होता है, और इसके लिए आपको थोड़े बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं, वैसे तो आप करोड़ों अरबों रुपए के Shares खरीद सकते हैं लेकिन आप कितने पैसों से शेयर बाजार में निवेश करेंगे यह पूरी तरह से आपकी आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है।

ऐसे में आपको अपने Demat Account में निवेश किया जाने वाला पैसा जोड़ना पड़ेगा, उदहारण के तौर पर मान लीजिए आप निवेश करने के लिए Upstox App का प्रयोग कर रहे हैं, ऐसे में आपको इस एप को ओपन करके Profile के सेक्शन में जाकर Add Funds पर क्लिक कर देना है, अब आप अपने डीमैट अकाउंट में मनचाही अमाउंट Add कर सकते हैं।

#4. चौथे चरण में पोर्टफोलिओ तैयार करे

शेयर बाजार में जो लोग सफल Investors होते हैं वह अपना पोर्टफोलिओ जरूर बनाते हैं, दरअसल पोर्टफोलिओ का मतलब होता है अलग अलग प्रकार के निवेश का कलेक्शन रखना, उदहारण के तौर पर मान लीजिए किसी व्यक्ति ने Stocks, Gold और Real Estate में निवेश किया है तो यह कहा जाएगा कि उसके पोर्टफोलिओ में स्टॉक्स, गोल्ड और रियल एस्टेट है।

अब हो सकता है कि उस व्यक्ति ने गोल्ड और रियल एस्टेट की तुलना में स्टॉक्स में अधिक निवेश किया हो, या रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट अधिक हो गोल्ड और स्टॉक्स की तुलना में, उस व्यक्ति के पोर्टफोलिओ में यह तीनों शामिल होंगे, पोर्टफोलिओ बनाने के पीछे सबसे प्रमुख कारण यही होता है कि इन्वेस्टमेंट के दौरान आने वाला रिस्क कम होता है।

ऐसे में एक अच्छा पोर्टफोलिओ बनाने के लिए आपको यह ध्यान रखना होता है कि आपका पूरा इन्वेस्टमेंट एक जगह या एक जैसी कंपनियों में न हो, इसके लिए आपको अलग अलग प्रकार के एसेट्स में निवेश करना होगा, आप म्यूचुअल फंड, गोल्ड, रियल एस्टेट, स्टॉक्स आदि में निवेश कर सकते हैं, उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने ₹1 लाख इन्वेस्ट करके 10 लाख स्टॉक्स का पोर्टफोलिओ बनाया है।

ऐसे में आपको 2 स्टॉक्स में ₹80 हजार और बाकी के 8 स्टॉक्स में ₹20 हजार निवेश करने की गलती नहीं करनी है, ऐसा करने पर आपका ज्यादातर निवेश उन 2 स्टॉक्स पर निर्भर करेगा, इसकी बजाय आपको प्रति स्टॉक्स में ₹10 से ₹15 हजार का निवेश करना चाहिए, एक अच्छा पोर्टफोलिओ बनाने के लिए आपको ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिए जो अपने आप में विनर हो।

#5. पाचवे चरण में अपनी आवश्यकतानुसार शेयर ख़रीदे (Intraday, Long Term, Option Trading)

अगर आप शेयर मार्केट पहली बार कदम रखने जा रहे हैं तो आपको बता दें यहां पर आप कई प्रकार की ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं, बड़े बड़े निवेशकों के द्वारा पैसे कमाने के लिए Intraday, Long Term या Option Trading ही की जाती हैं, ऐसे में आपको निवेश करने से पहले हर तरह की ट्रेडिंग के बारे में जान लेना चाहिए।

Intraday Trading में आपको मार्केट ओपन होने के बाद और बंद होने से पहले निवेश करना होता है, इस ट्रेडिंग में आपको निवेश के लिए सिर्फ कुछ घंटों का ही समय मिलता है, Long Term Investment में आपको लंबे समय के शेयर होल्ड करने होते हैं, यह एक धीमी लेकिन काफी लाभदायक ट्रेडिंग होती है।

अगर आप इस ट्रेडिंग से अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5 वर्ष का समय देना होगा, वहीं Option Trading में आपको दो तरह के लोग देखने को मिलते हैं जो Option Seller और Option Buyer है, Option Seller के पास बेचने के लिए बहुत सारी कमोडिटी उपलब्ध होती है।

अगर आप शेयर खरीद रहे हैं तो आप Option Buyer होंगे और आपको सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए पैसा देना होगा, आसान भाषा में कहें तो अगर आपके पास शेयर खरीदने के लिए मौजूदा समय में पूरे पैसे नहीं है तो आपको पैसे आने तक एक प्रीमियम फीस देनी पड़ती है,

और उसके बाद Seller की तरफ से वादा किया जाता है कि आपको आने वाले समय में मौजूदा कीमत पर शेयर प्रदान कर दिए जाएंगे, आपको बता दें कि शेयर बाजारe इनके अलावा भी कई तरह की ट्रेडिंग होती हैं, ऐसे में आप अपनी सुविधा और इच्छा के अनुसार किस भी ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े:- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के आसान तरीके

शेयर मार्केट से पैसे कमाना बहुत ही आसान है हालांकि जिन लोगों को शेयर बाजार की अधिक जानकारी नहीं है, या जो लोग इस क्षेत्र में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं उनके लिए यहां पर पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, Share Market से पैसे कमाने के लिए आपको Shares की खरीदना और बेचना होता है।

ऐसे में अगर आप Share Market से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको शेयर बाजार में निवेश करने के तरीकों को समझना होगा, यहां पर आपको कई तरह के निवेश देखने को मिलते हैं जैसे कि Intra Day Trading, Long Term Trading, Swing Trading, Auction Trading आदि, तो चलिए अब बिना किसी देरी के शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके जान लेते हैं-

#1. शेयर मार्केट इंट्रा डे ट्रेडिंग करके पैसे कमाए 

अगर आप Share Market से पैसे कमाना चाहते हैं तो Intra Day Trading आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, इस तरीके में आप जितने Shares खरीदते हैं उन्हें एक ही दिन में बेचना होता है, इस ट्रेडिंग को करने के लिए आपको कुछ घंटों का ही समय मिल पाता है, इस ट्रेडिंग को आप Day Trading भी कह सकते हैं।

अगर आप इंट्रा डे ट्रेडिंग करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको रेगुलर शेयर बाजार को ट्रैक करने के साथ साथ Newbies का अध्ययन करते रहना होगा, यहां पर आपको शुरुआत में ही बड़े Shares में निवेश नहीं करना बल्कि आपको इन्वेस्टमेंट के लिए छोटी रकम से शुरुआत करनी होगी,

शेयर मार्केट इंट्रा डे ट्रेडिंग करके पैसे कमाए 

और जैसे जैसे आपका मुनाफा बढ़ता जाए वैसे वैसे आपको निवेश की जाने वाली राशि को बढ़ाते रहना है, हालांकि ध्यान रहे कि Intra Day Trading से आप तभी पैसे कमा पाएंगे जब आप निवेश करने से पहले पूरी रिसर्च अच्छे से करेंगे, आज के समय में जो लोग शेयर बाजार से पैसे कमा रहे हैं वह Intra Day Trading को बहुत ही अधिक महत्व देते हैं।

#2. शेयर मार्केट लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

Share Market से पैसे कमाने के मामले में Long Term Trading भी एक अच्छा विकल्प है, हालांकि यह एक धीमी ट्रेडिंग होती है लेकिन इस ट्रेडिंग में आपको मुनाफा होना लगभग तय होता है, आपको बस आवश्यकता है तो शेयर बाजार में रिसर्च करके मुनाफा देने वाले स्टॉक्स में निवेश करने की।

शेयर मार्केट लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

इस ट्रेडिंग की खास बात है कि एक बार आपने सही कमोडिटी में निवेश कर दिया तो आप सालों साल तक Steady Income कमा सकते हैं, Long Term Investment में आपको निवेश किए गए पैसों का उचित रिटर्न प्राप्त करने के लिए कम से कम 5 साल तक का इंतजार करना पड़ेगा, इस ट्रेडिंग को पोजीशन ट्रेडिंग के नाम से भी जाना जाता है।

#3. शेयर मार्केट स्विंग ट्रेड करके पैसे कमाए

अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो Swing Trading आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है, इस ट्रेडिंग में निवेशक शेयर्स को शॉर्ट टर्म से लेकर मीडियम टर्म तक खरीदते हैं, आसान भाषा में कहें तो इस ट्रेडिंग में निवेश की समयसीमा 1 सप्ताह से लेकर 1 महीने तक की होती है।

शेयर मार्केट स्विंग ट्रेड करके पैसे कमाए

शेयर मार्केट में Swing Trading को सबसे फायदेमंद ट्रेडिंग में से एक माना जाता है, क्योंकि इस तरह की ट्रेडिंग में निवेश करने के बाद लोगों को पैसा कमाने के लिए अच्छा खासा समय मिल जाता है, उदहारण के तौर पर मान लीजिए अब किसी शेयर की कीमत ₹120 है लेकिन कुछ दिनों में इस शेयर की कीमत ₹140 हो जाती है।

ऐसे में अगर आपने इस शेयर को खरीदकर रखा है तो जाहिर सी बात है कि इससे आपको मुनाफा होगा, हालांकि किसी भी शेयर की कीमत में तेजी आने के लिए कुछ दिनों का समय तो लगता ही है, अगर आप इस ट्रेडिंग से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको मार्केट क्रैश की स्थिति में रिसर्च करनी है, और ऐसे शेयर में निवेश करना होगा जो आगे चलकर आपको अधिक रिटर्न दे सकता है।

#4. शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

शेयर बाजार में आप Option Trading के जरिए आप लाखों रुपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, निवेशकों के लिए यह ट्रेडिंग एक High Liability वाला इनकम स्त्रोत है, इस ट्रेडिंग की खास बात है कि यहां पर निवेशक Stocks को खरीदने या बेचने के लिए Authorization देते हैं, लेकिन उनके द्वारा असली स्टॉक खरीदा नहीं जाता है।

शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

इस प्रकार आप यहां पर ट्रेडिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर आपने यह ट्रेडिंग करते समय Excitement और Risk के बीच बैलेंस बना लिया तो आपको मुनाफा होना तय है, ऑप्शन ट्रेडिंग को आसान भाषा में समझाया जाए तो यह एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट होता है जो एक निश्चित तारीख पर Stocks को बेचने या खरीदने का अधिकार देती है।

#5. Mutual Fund में निवेश करके शेयर मार्केट से पैसे कमाए

अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाने का आसान तरीका खोज रहे हैं तो Mutual Funds आपके लिए एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है, हालांकि अगर आपको म्यूचुअल फंड्स में पैसे निवेश करना नहीं आता है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए बड़ी ही आसानी से निवेश हो जाता है।

Mutual Fund में निवेश करके शेयर मार्केट से पैसे कमाए

आपको बस एक ब्रोकर या टीम को संपर्क करना होता है जो Mutual Funds को चला रहा है, आपको अपने पैसे उस ब्रोकर को से देने हैं उसके बाद वह आपके पैसे Share Market में लगा देगा, इस तरीके की खास बात है कि ब्रोकर को शेयर बाजार का अच्छा खासा अनुभव होता है, ऐसे में यहां पर आपको मुनाफा होना लगभग तय है।

आपके हिस्से में जितना भी प्रॉफिट आएगा, ब्रोकर आपके साथ शेयर कर देगा, आपको भी पता है कि आज के समय में ज्यादातर लोग पैसे कमाने के शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर रहे हैं, हालांकि अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे तो हैं लेकिन आपको समय नहीं मिल पा रहा है तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प Mutual Funds ही है।

#6. शेयर मार्केट से स्कालपिंग ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

Share Market से पैसे कमाने के मामले में स्कालपिंग ट्रेडिंग भी एक अच्छा विकल्प है, वैसे तो यह इंट्रा डे ट्रेडिंग का ही हिस्सा होता है लेकिन इस ट्रेडिंग ने निवेशकों को इंट्रा डे ट्रेडिंग से भी कम समय में ट्रेडिंग करनी होती है, आमतौर पर इस ट्रेडिंग में आपको 15 से 20 मिनट के अंदर ही Shares को खरीदकर बेचना होता है।

शेयर मार्केट से स्कालपिंग ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

स्कालपिंग ट्रेडिंग की खास बात है कि इसमें रिस्क बहुत ही अधिक होता है, यही कारण है कि इसे सामान्य निवेशकों की बजाय प्रोफेशनल निवेशकों के द्वारा अधिक किया जाता है, अगर आप पिछले काफी समय से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं लेकिन आप मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं तो आप स्कालपिंग ट्रेडिंग करके देख सकते हैं।

शेयर मार्केट पोर्टफोलियो क्या होता है और कैसे बनाये

अगर आप ट्रेडिंग में रुचि रखते हैं तो आपने कभी न कभी शेयर मार्केट पोर्टफोलियो के बारे में जरूर सुना होगा, मार्केट में अक्सर बड़े बड़े निवेशकों के पोर्टफोलियो की खबर आती रहती है, जो शेयर मार्केट में सफल निवेशक होते हैं वह अपना शेयर मार्केट पोर्टफोलियो बनाकर जरूर रखते हैं, पोर्टफोलियो का मतलब होता है अलग अलग प्रकार के निवेश का कलेक्शन रखना।

उदहारण के तौर पर मान लीजिए आपने Stocks, Real Estate और Gold में निवेश कर रखा है तो इसका मतलब है आपके पोर्टफोलियो में Stocks, Gold और Real Estate हैं, अब हो सकता है कि आपने Stocks में निवेश अधिक कर रखा है, वहीं Gold और Real Estate में कम निवेश कर रखा है।

या ऐसा भी हो सकता है कि Real Estate में अधिक निवेश कर रखा है, वहीं Stocks और Gold में कम निवेश कर रखा है, लेकिन आपने तीनों एसेट्स में निवेश किया है तो तीनों ही आपके पोर्टफोलियो का हिस्सा होंगे, शेयर मार्केट में पोर्टफोलियो की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है लोगों के निवेश में विविधता लाना।

इससे निवेशक के द्वारा किए गए सारे निवेश पर रिस्क कम हो जाता है, मान लीजिए आपने अपने सारे पैसों को एक ही हाई ग्रोथ कंपनी में निवेश कर दिया है तो ऐसे में आपका पूरा निवेश एक ही कंपनी पर निर्भर रहेगा, और अगर वह कंपनी किसी परेशानी में आती है तो आपके सारे पैसे डूबने से कोई नहीं बचा सकता है।

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए Investors अलग अलग प्रकार की कंपनियों और एसेट्स में निवेश करके अपना एक पोर्टफोलियो बनाते हैं, पोर्टफोलियो की खास बात है कि यहां पर निवेशक का पैसा अलग अलग एसेट्स में लगा होता है, ऐसे में अगर कोई एसेट गिरावट का सामना करता है तो निवेशक को अधिक नुकसान नहीं होता है।

क्योंकि एक एसेट के नुकसान की भरपाई दूसरा एसेट कर देगा, अगर आप शेयर बाजार में कदम रखने जा रहे हैं तो आप भी अपना एक शेयर मार्केट पोर्टफोलियो बनाकर मुनाफा कमा सकते हैं, अपने पोर्टफोलियो में आप कितने भी एसेट्स को शामिल कर सकते हैं, उदहारण के तौर पर आप अपने पोर्टफोलियो में Real Estate,

Gold, Mutual Funds, Stocks, Bonds, Paintings आदि को शामिल कर सकते हैं, हालांकि हमारे देश में आमतौर पर निवेशकों की पोर्टफोलियो में Real Estate, Gold और Stocks ही होते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शेयर मार्केट पोर्टफोलियो बनाने के लिए सभी तरह के एसेट्स में निवेश करना कोई जरूरी नहीं होता है।

एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाने के लिए आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपके द्वारा किया गया सारा इन्वेस्टमेंट किसी एक कंपनी या किसी एक ही श्रेणी की कंपनी में न हो, क्योंकि अगर आपके सभी इन्वेस्टमेंट एक ही इंडस्ट्री के या एक ही श्रेणी की कंपनी में है और अगर उस इंडस्ट्री या कंपनी में कोई परेशानी आती है,

तो आपके द्वारा किए गए निवेश में भारी नुकसान हो सकता है, और उसके बाद आपके द्वारा बनाए गए पोर्टफोलियो का कोई फायदा नहीं होगा, ऐसे में अगर आप एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा, पहला ये कि पोर्टफोलियो बनाने का कारण सिर्फ अलग अलग इन्वेस्टमेंट करना नहीं,

बल्कि ये मानसिक शांति पाना है कि आपको सभी इन्वेस्टमेंट पर किसी एक इंडस्ट्री या एसेट में प्रॉबलम आने से आपको आर्थिक नुकसान नहीं होगा, हो सकता है कि मार्केट क्रैश में सभी Shares की कीमतों में गिरावट में आ जाए, लेकिन मार्केट के फिर से ऊपर आने पर एक अच्छा पोर्टफोलियो ऊपर जरूर आता है।

अगर आप सिर्फ Stocks में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो आपको कम से कम 5 और ज्यादा से ज्यादा 15 Stocks का पोर्टफोलियो बनाना चाहिए, और ये भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके सभी इन्वेस्टमेंट एक ही इंडस्ट्री में न हो, साथ ही में आपको ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि आपको किसी एक ही इंडस्ट्री या कंपनी में ज्यादा अधिक अमाउंट Invest न करें।

मान लीजिए आपने ₹1 लाख Invest करके 10 Stocks का पोर्टफोलियो बनाया है तो आप ऐसा न करें कि 2 Stocks में ₹80 हजार इन्वेस्ट कर दिए और बाकी के 8 Stocks में सिर्फ ₹20 हजार इन्वेस्ट किए, ऐसे में आपका ज्यादातर Investment सिर्फ 2 स्टॉक्स पर निर्भर करेगा, अगर इन दो कंपनियों में कुछ प्रोब्लम हो गई तो आपके पोर्टफोलियो पर उसका बहुत बुरा असर पड़ेगा।

इससे अच्छा ये रहेगा कि ₹1 लाख से 10 Stocks का पोर्टफोलियो बनाने के लिए हर कंपनी में ₹15 हजार – ₹20 हजार से अधिक निवेश न करें, ऐसा करके आप स्टॉक मार्केट में संभावित नुकसान से बच सकते हैं, एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाने के लिए यह जरूरी है कि आप ऐसी कंपनी में निवेश करें जिसका मार्केट में दबदबा हो।

शेयर में न्यूनतम कितना पैसा इन्वेस्ट किया जा सकता है

अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको ट्रेडिंग करनी होगी, और ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास अच्छे खासे पैसे भी होना चाहिए, हालांकि अगर आप अच्छी कमाई करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए आपको कितना निवेश करना होगा इसके बारे में जानकारी नहीं है,

तो आपको बता दें निवेश करते समय आपको 2% से अधिक प्रॉफिट के लालच में नहीं पड़ना है, शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आपको पहले से ही टारगेट तय करके रखना होगा कि आप एक दिन में कितने पैसे कमाकर संतुष्ट हैं, क्योंकि एक बार जिन निवेशकों को प्रॉफिट होने लगता है वह अपने सारे पैसों से निवेश करना शुरू कर देते हैं।

लेकिन आपको ऐसी गलती नहीं करनी है, अगर आप एक दिन में ₹100 कमाना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹5000 निवेश करने होंगे, हालांकि ऐसा नहीं है कि आप अगर ₹5000 निवेश करेंगे तो आपको ₹100 का ही प्रॉफिट होगा, हो सकता है कि आपको इससे अधिक अमाउंट का प्रॉफिट हो जाए।

लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि ₹5 हजार निवेश करने पर ₹100 का प्रॉफिट तो हो ही जाता है, ट्रेडिंग की शुरुआत आपको छोटे निवेश से करनी होगी, और जैसे जैसे आप Trading में सफल होते जाएंगे, वैसे वैसे आप एक दिन में 6% से 7% प्रॉफिट कमाना शुरू कर सकते हैं, इस हिसाब से देखा जाए तो आप ₹5 हजार के निवेश पर ₹300 से ₹350 कमाना शुरू कर देंगे,

हालांकि यह उतना भी आसान नहीं होता है क्योंकि शेयर बाजार में आप कितनी भी राशि निवेश कर रहे हैं आपको रिस्क का सामना तो करना ही पड़ता है, ऐसे में आप एक दिन में कितना निवेश करके अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे यह पूरी तरह से आपकी नॉलेज और अनुभव पर निर्भर करता है, एक बार आप शेयर मार्केट को समझ गए तो आप एक दिन में अपनी मर्जी के हिसाब से निवेश करके अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं।

शेयर मार्केट से 1 दिन में कितने पैसे कमाए जा सकते है

अगर आप शेयर मार्केट में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं और सोच रहे हैं कि 1 दिन में शेयर बाजार से कितना पैसा कमाया जा सकता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें एक दिन में शेयर बाजार से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है, एक अनुभवी ट्रेडर जो शेयर मार्केट में सालों साल से निवेश कर रहा है वह भी इस प्रश्न का सही जवाब नहीं दे पाएगा।

हालांकि आज के समय में आपको ऐसे बहुत सारे लोग देखने को मिल जाएंगे जो एक दिन में शेयर बाजार से लाखों रुपए कमाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक ही दिन में अपनी सारी कमाई को गंवा देते हैं, Share Market में आप एक दिन, एक महीना, एक साल में कितनी कमाई कर सकते हैं यह पूरी तरह से आपकी स्टॉक मार्केट नॉलेज पर निर्भर करता है।

ऐसे में अगर आप ट्रेडिंग करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अच्छा खासा समय देने होगा तभी जाकर आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से समझ पाएंगे, एक अच्छा ट्रेडर बनने के लिए आपके पास धैर्य का होना बहुत ही आवश्यक है अन्यथा आप अपने पैसों को डुबो भी सकते हैं, शेयर मार्केट को पैसे का कुआं भी कहा जाता है, यहां से आप अनलिमिटेड पैसे निकाल सकते हैं।

लेकिन ध्यान नहीं देने पर आप खुद भी इसमें डूब सकते हैं, अगर आपको शेयर बाजार में ट्रेडिंग नुकसान हो गया हो है तो आपको विचलित बिलकुल भी नहीं होना है, क्योंकि अगर आपके पास स्टॉक मार्केट की नॉलेज है तो आप इस स्थिति से बाहर जरूर निकल जाएंगे, वहीं अगर आप Share Market से किसी व्यक्ति को लाखों रुपए कमाते हुए देखते हैं,

तो आपको उन्हें मौजूदा परिस्थिति से नहीं बल्कि इसके पीछे की गई सालों साल की मेहनत को भी देखना होगा, क्योंकि कोई भी व्यक्ति एक ही दिन में इतने पैसे नहीं कमा सकता है, हालांकि एक बार अगर आप शेयर मार्केट के खेल को समझ गए तो एक दिन में लाखों रुपए कमाना आपके लिए चुटकियों का खेल बन जाएगा।

जो लोग शेयर मार्केट से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं वह पूरी रिसर्च और तैयारी के साथ ही निवेश करते हैं, उन्हें कई सालों की प्रैक्टिस होती है और साथ ही में वह शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशकों को भी फॉलो करते हैं, ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आप एक दिन में शेयर बाजार से अच्छे खासे पैसे कमाना शुरू कर दें तो पहले आपको रिसर्च, प्लानिंग और मेहनत करने पर ध्यान देना होगा।

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले मोबाइल एप्प कौन से है

दोस्तों हमने आपको शेयर बाजार से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो बता दिया है, लेकिन आप किसी भी तरीके का प्रयोग कर लीजिए Investment करने के लिए आपको एक Trading App की जरूरत पड़ेगी, वैसे तो मार्केट में आपको बहुत सारे ट्रेडिंग एप्स देखने को मिल जाते हैं, लेकिन निवेशकों के बीच ट्रेडिंग के लिए जो एप्स लोकप्रिय हैं उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है-

#1. Upstox

App NameUpstox – Stocks & Demat Account
App Size41 MB
Offered ByUpstox – Stock Market Trading & Demat Account App
रेटिंग4.5
Reviews344k
लॉन्च डेट13 सितंबर 2021
Account Opening ChargesFree
रेफरल बोनस₹100
Downloads10 Million+
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

Upstox एक बहुत ही लोकप्रिय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप Stocks, Mutual Funds, IPOs, Commodities आदि में निवेश कर सकते हैं, अगर आप यहां पर दिमाग लगाकर निवेश करेंगे तो आपको मुनाफा होना तय है, आज के समय में Upstox का नाम भारत के सबसे बड़े ब्रोकरेज एप सूची में शामिल है।

गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10 मिलियन से अधिक यूजर्स के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है, यह एक जेनुइन एप है जहां आप निवेश करके लाखों रुपए कमा सकते हैं, Upstox की विश्वसनीयता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि खुद रतन टाटा जी ने Upstox पर निवेश किया हुआ है।

मार्केट में आप जितने भी निवेशकों से मिलोगे उनमें से ज्यादातर लोग Upstox का इस्तेमाल करते मिलेंगे, इस एप का यूजर इंटरफेस आसान होने के कारण आप यहां पर मात्र कुछ सेकंड्स में Invest कर सकते हैं, इसके अलावा आप यहां पर Stocks की रिसर्च भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं, यहां पर आपको इन्वेस्ट करते समय शानदार फीचर्स मिलते हैं।

#2. Angel One

App NameAngel One: Stocks, Mutual Fund
App Size51 MB
Offered ByAngel One – Stock Market, Demat Account & IPO
रेटिंग4.4
Reviews1 मिलियन
लॉन्च डेट11 दिसंबर 2015
Account Opening ChargesFree
रेफरल बोनस₹200 से ₹1000
Downloads50 Million+
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं तो Angel One आपके लिए एक अच्छा एप साबित होगा, क्योंकि आज के समय में यह सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय Trading Apps में से एक है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50 मिलियन से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है।

यहां पर आप Stocks, IPOs, Mutual Funds, F&O आदि में निवेश करके लाखों रुपए कमा सकते हैं, वैसे तो आपको मार्केट में बहुत सारे ट्रेडिंग एप्स देखने को मिल जाएंगे लेकिन उनकी तुलना में Angel One काफी बेहतर एप है, क्योंकि यह एप यूजर्स को Loan की सुविधा भी प्रदान करता है।

अगर आपने इस एप पर ट्रेडिंग करने का मन बना लिया है तो जाहिर सी बात है कि आपको पहले Demat Account बनाना होगा, Angel One पर आप पेपरलेस प्रक्रिया के जरिए बड़ी ही आसानी से डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं, यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां पर एडवांस चार्ट का फीचर भी उपलब्ध कराया गया है।

इस एप का आसान यूजर इंटरफेस होने के चलते आप यहां पर ऑप्शन ट्रेडिंग, इंट्रा डे ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग, लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग या अन्य ट्रेडिंग को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं, यहां पर आप Custom Watchlists बनाकर स्टॉक्स की एक प्रॉपर लिस्ट बना सकते हैं, ज्यादातर ट्रेडिंग एप्स में डीमैट अकाउंट बनाने के लिए चार्ज लगता है लेकिन यहां पर आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है।

#3. Groww

App NameGroww Stocks, Mutual Fund, IPO
App Size54 MB
Offered ByGroww: All things finance
रेटिंग4.4
Reviews1 मिलियन
लॉन्च डेट22 सितंबर 2016
Account Opening ChargesFree
रेफरल बोनस₹100
Downloads50 Million+
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

Groww भी एक बहुत ही लोकप्रिय ट्रेडिंग एप है, यहां पर आप बड़ी बड़ी कंपनियों के Shares में निवेश करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, यह एप भी निवेशकों को Stocks, Mutual Funds, Fixed Deposit, IPO आदि में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है, मार्केट में इस एप को 22 सितंबर 2016 को लॉन्च किया गया था।

जब से यह एप लॉन्च हुआ है तब से इसने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली है, मार्केट में जितने भी Trading Apps मौजूद हैं उनमें यह सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले एप्स में से एक है, गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, इस एप की खास बात है कि यहां पर आप रिचार्ज या Bills का भुगतान भी कर सकते हैं।

Groww का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है जिसके चलते आपको यहां पर स्टॉक्स एनालिसिस करने में कोई परेशानी नहीं आएगी, यहां पर आपको Scan & Pay on UPI जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं, यही कारण है कि लोग इस एप को इतना पसंद कर रहे हैं, ऐसे में आप यहां पर बिलकुल फ्री में डीमैट अकाउंट खोलकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

#4. mStock

App NamemStock: Share Market Trading
App Size40 MB
Offered ByMirae Asset Capital Markets (India) Pvt. Ltd.
रेटिंग3.9
Reviews50k
लॉन्च डेटअप्रैल 2022
Account Opening Charges₹149
रेफरल बोनस₹555
Downloads10 Million+
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

Share Market से पैसे कमाने के मामले में mStock भी एक अच्छा ट्रेडिंग एप है, इस एप का यूजर इंटरफेस काफी सरल है जिसके चलते एक नॉर्मल यूजर भी यहां पर निवेश करके बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकता है, अगर आप Mutual Funds, Stocks, Commodities, Currency, F&O आदि में निवेश करने के इच्छुक हैं यह एप आपके लिए ही बना है।

अगर आप शेयर बाजार की अच्छी खासी जानकारी रखते हैं तो आप यह अच्छे से जानते होंगे कि Stocks या अन्य कमोडिटी में निवेश करने के लिए आपको Demat Account की जरूरत पड़ती है, मार्केट में ज्यादातर एप्स में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको Brokerage Charge देना पड़ता है,

लेकिन mStock पर डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको ब्रोकरेज चार्ज नहीं देना पड़ता है, mStock की खास बात है कि यहां पर आपको ट्रेडिंग करते समय Smart Keyword का फीचर प्रदान किया जाता है, इससे आप Buying और Selling करते समय Margin और P&L गणना को समाप्त कर सकते हैं, यह एप यूजर्स को प्रति रेफर पर ₹555 प्रदान करता है।

#5. 5paisa

App Name5paisa: Share Market Trading
App Size53 MB
Offered By5paisa – Stock Market, Demat Account, Mutual Fund
रेटिंग4.3
Reviews628k
लॉन्च डेट12 फरवरी 2016
Account Opening ChargesFree
रेफरल बोनस₹250 + 12.5% ब्रोकरेज कमीशन लाइफटाइम
Downloads10 Million+
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

अगर आप Share Market से पैसे कमाने वाला एप खोज रहे हैं तो 5paisa आपके लिए एक अच्छा विकल्प है, अन्य ट्रेडिंग एप्स की तरह यहां पर भी आप Stocks, Mutual Funds, Derivatives, IPO आदि में निवेश कर सकते हैं, हालांकि यह एप मार्केट में मौजूद ट्रेडिंग एप्स की तुलना में काफी अलग है क्योंकि यहां पर आपको US Stocks में भी इन्वेस्ट करने की सुविधा मिलती है।

यहां पर आप Mutual Funds में बिना किसी कमीशन के इन्वेस्ट कर सकते हैं, इसके अलावा यह एप निवेशकों को Advanced Charts भी उपलब्ध कराता है, आसान भाषा में कहें तो 5paisa को आप ऑल इन वन एप भी कह सकते हैं, चूंकि आप यहां पर निवेश करने जा रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके मन में इस एप की विश्वसनीयता का प्रश्न अवश्य आएगा,

लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, यह एक जेनुइन एप है जो लोगों को Trading के जरिए बनने का अवसर प्रदान करता है, गूगल प्ले स्टोर पर 5paisa को 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, इसके अलावा यह एप NSE, BSE और AMFI के द्वारा रजिस्टर्ड भी है, ऐसे में आप 5paisa App पर निश्चित होकर ट्रेडिंग करें।

#6. Zerodha

App NameZerodha Kite – Trade & Invest
App Size12 MB
Offered ByZerodha
रेटिंग3.7
Reviews342k
लॉन्च डेट27 जून 2019
Account Opening Charges₹200
रेफरल बोनस300 Reward Points + 10% ब्रोकरेज कमीशन
Downloads10 Million+
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

Zerodha भी सबसे लोकप्रिय Trading Apps में से एक है, अगर आप Share Market की दुनिया में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं तो आपको यहां पर ट्रेडिंग करने में कोई परेशानी नहीं आएगी, क्योंकि इस एप का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है, यही कारण है कि लोगों ने ट्रेडिंग के क्षेत्र में इस एप को इतना अधिक पसंद किया है।

गूगल प्ले स्टोर पर Zerodha App को 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, इस एप की खास बात है कि यहां पर आपको GTT & SIP, Advanced Charts, Indepth Portfolio आदि की सुविधा मिलती है, यह एक जेनुइन एप है जो कि BSE, SEBI, NSE, MCX और CDSL के द्वारा सर्टिफाइड है।

अगर आप Share Market में निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक बार Zerodha का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, हालांकि ध्यान रहे कि यहां पर आपको Demat Account खोलने के लिए ₹200 का ब्रोकरेज चार्ज देना पड़ता है, एक बार आपने डीमैट अकाउंट बना लिया तो आप IPO, Stocks, Equity, SIP, Bonds आदि में निवेश कर सकते हैं।

यहां पर आप अपनी इच्छा के अनुसार लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म निवेश कर सकते हैं, हालांकि अगर आप Share Market में Trading करने से पहले रिसर्च कर रहे हैं, और साथ ही में बिना निवेश के के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप यहां पर Refer And Earn Program की सहायता ले सकते हैं, यह एप आपको प्रति रेफर के 300 रिवार्ड पॉइंट्स और ब्रोकरेज का 10% कमीशन लाइफटाइम देता है।

शेयर मार्केट डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

जैसा कि हमने आपको बताया कि आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, हालांकि सबसे पहले आपको Demat Account बनाना होता है, और यह आप तभी बना सकते हैं जब आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होंगे-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर

शेयर मार्केट डीमैट अकाउंट कैसे खोले

Share Market में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास Demat और Trading Account का होना आवश्यक है, Trading Account के जरिए ही आप Stocks को खरीद और बेच सकते हैं, वहीं Demat Account आपके Stocks को स्टोर करने का कार्य करता है, मार्केट में बहुत सारे Stock Broker हैं जो Demat और Trading Account खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं।

इसके अलावा आपको कई Trading Apps भी देखने को मिल जाते हैं जहां आप Demat Account खोल सकते हैं, उदहारण के तौर पर आप डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आप Upstox, Groww, Zerodha, Angel One, mStock आदि एप्स का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन हमारी राय के अनुसार Demat Account खोलने के लिए आपको Angel One का प्रयोग करना चाहिए।

क्योंकि मार्केट में यह प्लेटफार्म 30 साल से भी अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहा है, Angel One App का यूजर इंटरफेस सरल होने के साथ साथ इसका कस्टमर सपोर्ट भी काफी बेहतरीन है, Angel One पर आप बिल्कुल फ्री में Demat और Trading Account ओपन कर सकते हैं।

यहां पर हम आपको Angel One का प्रयोग करके Demat Account खोलने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं जो कि कुछ इस प्रकार है-

Step 1

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Angel One App Install करें, इसके लिए आप सीधे यहां क्लिक भी कर सकते हैं।

शेयर मार्केट (Share Market) से पैसे कैसे कमाए
शेयर मार्केट (Share Market) से पैसे कैसे कमाए

Step 2

उसके बाद जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक पॉप अप प्रदर्शित होगा, यहां पर आपको Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3

अब आपको मोबाइल नंबर और रेफरल कोड दर्ज करके Next पर क्लिक करें।

Step 4

उसके बाद आपको Grant Permission पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको यह ओटीपी दर्ज करके Next पर क्लिक कर देना है।

Step 5

अपना Full Name दर्ज करके Next पर क्लिक करें।

Step 6

अब आप Continue with Google कर सकते हैं या चाहें तो Use other Email ID पर क्लिक करके अन्य ईमेल आईडी से भी अकाउंट बना सकते हैं, मान लीजिए यहां पर आप दूसरे विकल्प का चुनाव करते हैं।

Step 7

अब आपको वह Email ID दर्ज करनी है जिस पर आप Demat Account बनाना चाहते हैं, इसके बाद आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा, आपको यह OTP दर्ज करके Next पर क्लिक कर देना है।

Step 8

अब आपको PAN नंबर दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आप डिजीलॉकर के माध्यम से ऑनलाइन केवाईसी कर सकते हैं, इसके अलावा आपको Allow के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 9

अब आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Next पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, आपको यह OTP दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको DigiLocker Security PIN दर्ज करके Continue कर देना है।

Step 10

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके डिजिटल रिकॉर्ड्स की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी, यहां पर आप पेज को स्क्रॉल करके Allow के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके दस्तावेज वेरिफाई हो जाएंगे।

Step 11

अब आपको Bank Account Number, IFSC Code दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके कुछ सेकंड्स बाद आपका बैंक अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा।

Step 12

अब आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी जिसके लिए आपको Open Camera के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अब आपको सेल्फी मोड में अपनी फोटो को कैप्चर करके Save and Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 13

अब आपको डिजिटल तौर पर हस्ताक्षर करके Submit पर क्लिक कर देना है।

Step 14

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका Equity और Mutual Funds का अकाउंट एक्टिवेट हो गया है, हालांकि अगर आप फ्यूचर, ऑप्शन, कमोडिटी या करेंसी में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ Additional Details उपलब्ध करवानी होती हैं।

इसके लिए आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे दस्तावेजों में से किसी एक को सेलेक्ट कर लेना है, मान लीजिए आप यहां पर Passbook को सेलेक्ट कर लेते हैं, इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करके पासबुक की फोटो अपलोड करनी है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 15

इसके बाद आपको अपनी एनुअल इनकम और Margin Trading Facility को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना है।

Step 16

अब आपको Employment Type और Demat Debit Pledge Instruction को सेलेक्ट करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 17

अब आपको अपना Father Name दर्ज करना है, Gender और Marital Status सेलेक्ट करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 18

इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप खुलेगा जहां आप एक साथ 3 Nominees को जोड़ सकते हैं, इसके लिए आपको Add Nominee पर क्लिक कर देना है।

Step 19

अब आपको Nominee का नाम, PAN नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना है, इसके अलावा आप उन्हें कितना Percentage देना चाहते हैं इसे सेलेक्ट करने के साथ साथ उनके साथ अपने रिश्ते को भी बताना होगा, हालांकि अगर आप फिलहाल के लिए Nominee नहीं जोड़ना चाहते हैं तो आप Nominee जोड़ने वाले पेज पर Do It later पर क्लिक करें।

Step 20

स्किप के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी एप्लीकेशन का summary पेज प्रदर्शित हो जाएगा, यहां पर बताया जाएगा कि आपने कौन कौन सी डिटेल्स भरी हैं, यहां पर आपको डीमैट अकाउंट खोलने से संबंधित सारी Terms & Conditions देखने को मिल जाती हैं, सारी चीजें पढ़ने के बाद आपको Proceed to E-Sign के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 21

अब आपके सामने E Sign करने का पेज खुल जाएगा जहां आपको आधार नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक कर देना है, अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको यह OTP दर्ज करके Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 22

अब आपके E-Sign सलफ्तापूर्व हो जाएंगे और स्क्रीन पर आपको एक संदेश देखने को मिलेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपने जिन दस्तावेजों को जमा कराया वह कंपनी को मिल चुके हैं, दस्तावेजों को जमा कराने के बाद तीन दिन के अंदर अंदर आपका Demat Account Activate हो जाएगा।

शेयर मार्केट से पैसे कमाने की टिप्स

अब तक तो आप समझ गए होंगे कि Share Market से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं, आपने अपने आसपास के इलाके या किसी प्रसिद्ध व्यक्ति से कभी न कभी यह जरूर सुना होगा कि उन्होंने मात्र ₹1000 से शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी और अब वह करोड़ों रुपए के मालिक हैं।

ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि क्या शेयर बाजार से पैसे कमाना इतना आसान है तो इसका जवाब है नहीं, क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दें जो लोग शेयर बाजार से करोड़ों रुपए कमाते हैं वह निवेश करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखते हैं, ऐसे में अगर आप भी उनकी तरह शेयर मार्केट से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

#1. रिसर्च अवश्य करें

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं तो पहले आपको रिसर्च जरूर कर लेनी चाहिए कि कौन सा स्टॉक या कंपनी भविष्य में रिटर्न दे सकती है, इस स्टॉक की क्या हिस्ट्री है, इसके लिए आप किसी अनुभवी ट्रेडर दोस्त की सहायता ले सकते हैं जो आपको मार्केट की सम्पूर्ण जानकारी आसान शबादों में बता दे।

एक बार शेयर बाजार को अच्छे से समझा गए तो उसके बाद आपको स्टॉक्स में इन्वेस्ट करके कई गुना रिटर्न कमा सकते हैं, अगर आप शेयर बाजार में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं या आपको शेयर बाजार का अधूरा ज्ञान है तो यह आपके लिए घाटे का साबित हो सकता है।

#2. छोटी रकम से निवेश की शुरुआत करें

अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह जरूरी नहीं है इसके लिए आपके पास लाखों रुपए ही होने चाहिए, ज्यादातर लोग अपने पास उपलब्ध सारी जमापूंजी को शेयर मार्केट में लगा देते हैं, और जैसे ही शेयर मार्केट नीचे जाता है उनकी यह जमापूंजी डूब जाती है।

ऐसे में आपको अपनी पूरी जमापूंजी पर रिस्क नहीं लेना चाहिए, शेयर मार्केट में आप मात्र ₹100 से भी ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं, हालांकि इतनी छोटी रकम में आपको कमाई भी कम होगी, ऐसे में अगर आप अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको ₹2 हजार से ₹5 हजार का निवेश तो करना ही चाहिए।

#3. खुद को अपडेट रखें

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं तो आपको हर छोटी और बड़ी अपडेट की जानकारी होनी चाहिए, शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि इस समय कौन सा स्टॉक ऊपर जा रहा है और कौन सी कंपनी अधिक मुनाफा कमा रही है।

शेयर बाजार में आमतौर पर उन्हीं लोगों को नुकसान होता है जो शेयर खरीदने से पहले पूरी जांच पड़ताल नहीं करते हैं, ऐसे में अगर आप निवेश करने जा रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप केवल मुनाफा कमाना चाहेंगे, और इसके लिए आपको Share Market की दुनिया में खुद को अपडेट रखना ही होगा।

#4. शेयर बाजार में तुक्का न लगाएं

आज के समय में जो व्यक्ति शेयर बाजार में पहली बार कदम रखता है वह स्टॉक के पिछले दो तीन महीनों के आधार पर ही निवेश कर देता है, और वह शेयर बाजार को एक जुआ बाजार समझने की गलती कर देते हैं, लेकिन आपको बता दें शेयर मार्केट में प्लानिंग करने के बाद ही निवेश करना होता है।

जो व्यक्ति निवेश करने से पहले प्लानिंग या रिसर्च करता है उसका शेयर बाजार में सफल होना तय है, अगर आपने किसी शेयर की कम कीमत देख ली है तो आपको उसे कम कीमत का समझकर नहीं खरीदना है, शेयर बाजार में आपको स्टॉक की कीमत के पीछे नहीं भागना है और न ही तुक्का लगाकर निवेश करना है, क्योंकि आगे चलकर यह आदत आपको भारी पड़ सकती है।

#5. धैर्य बनाए रखें

अगर आप शेयर बाजार में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं तो आपको किसी अनुभवी मार्गदर्शक या ट्रेडर दोस्त की सहायता लेनी चाहिए, इसके पीछे का कारण है कि वह आपको शेयर बाजार की उछाल या गिरावट के समय आपको धैर्य का पाठ पढ़ाते रहेंगे, जिन निवेशकों के पास धैर्य नहीं होता है मार्केट में उनका पैसा डूबना तय है।

ऐसे में अगर आप शेयर बाजार की दुनिया में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा, आप चाहे छोटी ट्रेडिंग कर रहे हैं या बड़ी ट्रेडिंग कर रहे हैं, आपको रिसर्च और प्लानिंग करके ही ट्रेडिंग करनी होगी, अगर आपको धैर्य बनाए रखना आ गया तो आपको ट्रेडिंग करके पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता।

#6. सारा पैसा एक सेक्टर में निवेश ना करें

अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं तो आप इस बात से चित परिचित होंगे कि शेयर बाजार में उतार चढ़ाव आता रहता है, ऐसे में अगर आप अपने पैसों को एक ही स्टॉक में निवेश कर देंगे तो आपको फायदा होगा या नुकसान यह पूरी तरह से उसी एक स्टॉक पर निर्भर करेगा, हो सकता है कि वह स्टॉक ऊपर चला जाए और आप अच्छे खासे पैसे भी कमा ले।

लेकिन अगर वह स्टॉक नीचे चला जाता है तो आपके सारे पैसे डूबना तय है, शेयर बाजार से एक ही झटके में लाखों रुपए कमाने की सोचना पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि इस तरीके में आपके पैसे डूबने का रिस्क बहुत ही अधिक रहता है, ऐसे में अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको अपने निवेश को Mutual Funds, Stocks, IPOs, F&O आदि में निवेश करके बांट लेना है।

#7. लालच से दूरी बनाएं

शेयर बाजार से पैसे कमाना तो बहुत ही आसान है लेकिन जो लोग लालच करते हैं उन्हें काफी ज्यादा नुकसान हो जाता है, जो लोग पहले से शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके लाखों रुपए कमा रहे हैं वह जल्दबाजी करके करोड़ों रुपए कमाने के पीछे भागने लगते हैं, और यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है, ऐसे में आप निवेश करने से पहले ही कमाई का टारगेट तय करके रखें।

#8. अफवाहों पर ध्यान ना दें

अगर आप शेयर बाजार से जुड़ी हर एक खबर पर यकीन कर लेंगे तो आपका आर्थिक नुकसान होना तय है, क्योंकि आपको बता दें शेयर बाजार से जुड़ी अफवाहों को मार्केट में बहुत ही तेजी से और अधिक मात्रा में फैलाया जाता है, ताकि निवेशकों को अपनी इन अफवाहों में फंसाकर उनके पैसे लूट सके।

ऐसे में आपको यह करना है कि जब आपके पास शेयर बाजार से जुड़ी कोई खबर आए तो पहले चारों तरफ से उस खबर की रिसर्च करनी है, जब किसी कंपनी को नुकसान होने लगता है तो लोग यही सोचते हैं कि यह कंपनी जल्द ही डूबने वाली है, और इसके बाद वह इस गिरावट के समय में अपने पैसों को निकालने लगते हैं।

लेकिन आपको ऐसी गलती बिलकुल भी नहीं करनी है, शेयर बाजार में किसी भी कंपनी के स्टॉक्स का नीचे आना लाजमी सी बात है, हालांकि ज्यादातर कंपनियां इस गिरावट का सामना करके नुकसान की भरपाई कर लेती हैं, ऐसे में आपको अफवाहों से बचकर तथ्यों के आधार पर निवेश करना होगा।

#9. घबराहट में शेयर न बेचें

शेयर बाजार को पैसे का कुआं भी कहा जाता है, यहां से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन कुछ गलतियों के चलते आप यहां पर अपने लाखों रुपए गंवा भी सकते हैं, शेयर बाजार में आप किसी भी स्टॉक में निवेश करके देख लीजिए आपको जोखिम का सामना तो करना ही पड़ेगा।

हालांकि अगर आप शेयर बाजार के नीचे जाने या आने वाली संभावनाओं से घबरा रहे हैं तो आप यहां पर पैसे नहीं कमा पाएंगे, जब किसी निवेशक को घबराहट होती है तो वह सबसे पहले Share की मौजूदा कीमत में ही उसे बेचने के लिए भागता है।

लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि जिस प्रकार शेयर बाजार नीचे आया है उसी प्रकार यह ऊपर भी जरूर जाएगा, आपको बस आवश्यकता है तो उस घबराहट के पल से सामना करने की, शेयर बाजार में उतरने से पहले आपको घबराहट का तो नामों निशान मिटा देना है क्योंकि शेयर बाजार टिका ही रिस्क पर है।

#10. गिरावट के दौरान शेयर खरीदें

जैसा कि हमने आपको बताया शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको सतर्क रहना बहुत ही जरूरी है, शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव आता रहता है, जब शेयर बाजार नीचे आता है तो एक सामान्य निवेशक तो पूरी तरह से घबरा जाता है लेकिन एक प्रोफेशनल निवेशक को पता होता है कि शेयर बाजार में ऐसी स्थिति एक आम बात है।

ऐसे में अगर आप अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको उस समय ज्यादा से ज्यादा शेयर्स खरीदने चाहिए जब शेयर बाजार अपने निचले स्तर पर हो, उसके बाद शेयर बाजार जितना अधिक ऊपर जाएगा आपको उतना ही अधिक मुनाफा होगा, कहने का तात्पर्य है कि आपको निवेशकों के पीछे भेड़चाल नहीं करनी है, बल्कि अपना दिमाग लगाकर और गिरावट के दौरान इन्वेस्ट करना है।

पूछे जाने वाले प्रश्न

शेयर मार्केट से पैसे कमाना बहुत ही आसान है लेकिन जो लोग शेयर बाजार में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं उनके द्वारा इंटरनेट पर कुछ प्रश्न खोजे जाते हैं, शेयर बाजार से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न कुछ इस प्रकार हैं-

डीमैट अकाउंट में पैसे कैसे ऐड करे

अगर आप Share Market में ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको डीमैट अकाउंट बनाना होता है, डीमैट अकाउंट बनाने के लिए आप Upstox, Angel One, Zerodha, 5paisa आदि ट्रेडिंग एप्स का प्रयोग कर सकते हैं, इनमें से कुछ एप्स में आप फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं, वहीं कुछ एप्स में आपको डीमैट अकाउंट खोलने के लिए ब्रोकरेज चार्ज देना होगा।

शेयर कैसे ख़रीदे

अगर आप Share खरीदना चाहते हैं तो आपको पहले डीमैट अकाउंट बना लेना है, उसके बाद आपको शेयर बाजार में टॉप Shares की रिसर्च करनी है जो आपको फ्यूचर में अधिक रिटर्न दे सके, इसके बाद आपको अपने पसंदीदा Share को सेलेक्ट करके Buy पर क्लिक कर देना है, अब आपको शेयर अमाउंट दर्ज करके पेमेंट कर देनी है, अधिक पैसे कमाने के लिए आपको गिरावट के दौरान शेयर खरीदने चाहिए।

शेयर कैसे बेचे

शेयर बेचने की प्रक्रिया भी ठीक शेयर खरीदने की प्रक्रिया की तरह ही होती है, अगर आपके पास अच्छे खासे शेयर्स उपलब्ध हैं और आप उन्हें बेचना चाहते हैं तो आपको बस Sell के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अब आपको शेयर अमाउंट दर्ज करनी होगी कि आप कितने शेयर्स बेचना चाहते हैं, उसके बाद आपको Proceed कर देना है, जब मार्केट ऊंचाई पर जाए तो आप शेयर्स को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Share Market से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का प्रयोग करेंगे तो आप निश्चित तौर पर अमीर बन सकते हैं, अगर आप Share Market से कम समय में अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक ब्रोकर खोजना होगा।

इसके अलावा आप अपने किसी अनुभवी ट्रेडर दोस्त की सहायता भी ले सकते हैं, हालांकि ध्यान रहे कि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास अच्छे खासे पैसे भी होने चाहिए, अगर आप सोच रहे हैं कि आप ₹100-₹200 लगाकर धनवान बन जाएंगे तो आप पूरी तरह से गलत हैं, ऐसे में आप समझ गए होंगे कि आप पैसे से ही पैसे बना सकते हैं।

अगर आपको कुछ पूछना है या आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देंगे, अंत में अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मददगार लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, इसके बाद जरूरतमंद लोग भी शेयर बाजार से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।

धन्यवाद।

Leave a comment