क्वोरा (Quora) क्या है और क्वोरा (Quora) से पैसे कैसे कमाए, जाने 2024 के सबसे आसान 7 तरीके और महीने कमाए हजारो रुपए ऑनलाइन घर बैठे
जब भी आप कभी Google पर किसी भी चीज को Search करते हैं तो वहां पर आपको Quora के बारे में जरूर जानकारी प्रदान की जाती है क्या आपको पता है कि यह Quora क्या है जिसके अंतर्गत सवाल और जवाब पूछने की एक प्रक्रिया मौजूद होती है और ज्यादातर लोग क्वोरा का इस्तेमाल अपने सवालों का जवाब पाने के लिए करते हैं हालांकि बहुत कम लोग ऐसे हैं जिनको यह जानकारी है कि Quora के माध्यम से पैसे भी कमाए जा सकते हैं यदि आप भी क्वोरा के द्वारा पैसा कमाने चाहते हैं
Quora क्या है और क्वोरा (Quora) से पैसे कैसे कमाए
आपको क्वोरा के बारे में बताते चलें कि यह एक प्रकार का ऑनलाइन सवाल का जवाब जानने की Website है जिसे Facebook में काम करने वाले दो व्यक्ति Adam D’Angelo और Charlie Cheever के द्वारा जून 2009 में बनाया गया था हालांकि आम लोगों के लिए यह वर्ष 2010 में संचालित किया जाने लगा और जब इसे लॉन्च किया गया था तो यह केवल English में ही जवाब दे पता था
परंतु वर्ष 2018 में इसे हिंदी भाषा में भी परिवर्तित करके लॉन्च किया गया जिसके बाद यह अपने जवाबों को हिंदी में अनुवाद करके देने लगा और आज के समय में Quora पर सभी प्रकार के सवालों के जवाब उपलब्ध रहते हैं जिससे लोग आसानी से अपने ज्ञान को भी बड़ा पाते हैं इस प्रकार से आप भी क्वोरा का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े:- वाईसेंस (Ysense) से पैसे कैसे कमाए घर बैठे
जाने Quora से पैसे कमाने के 7 आसान तरीके
जैसा कि आपको बताया गया है कि क्वोरा एक प्रकार की पैसा कमाने की महत्वपूर्ण वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं यदि आप भी Quora के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो हम विस्तार से उन सात महत्वपूर्ण आसान तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जोकि आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
- Website पर Traffic भेजकर पैसे कमाए
- Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाए
- Quora के द्वारा E-Books को बेचकर पैसे कमाए
- Advertisement के द्वारा पैसे कमाए
- Referral Link के द्वारा पैसे कमाए
- Quora Space के द्वारा पैसे कमाए
- Quora Partner Program के द्वारा पैसे कमाए
Website पर Traffic भेजकर पैसे कमाए
जैसा कि आपको बताते चलें कि क्वोरा पर प्रत्येक दिन करोड़ों लोग सवालों के जवाब प्राप्त करते हैं ऐसे में यदि आप भी अपनी Website पर Traffic लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपना Blog पोस्ट का Link को Quora पर Share करना होगा हालांकि इस पर आप किसी भी Website का डायरेक्ट लिंक तो शेयर नहीं कर सकते क्योंकि क्वोरा इसे तुरंत ही हटा देता है
उसके लिए आपको अपने Blog के अंतर्गत संबंधित प्रश्नों को ढूंढना होगा और उस प्रश्न का एक बेहतर जवाब देकर लिंक डाल देना होगा जिसके बाद आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगी और लोग आपकी तरफ आकर्षित भी होंगे इस प्रकार से आप आसानी से Quora के माध्यम से पैसा कमा सकेंगे।
Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाए
वर्तमान समय में एफिलिएट मार्केटिंग का कार्य काफी ज्यादा तेजी से किया जाता है ऐसे में क्वोरा जो है वह बहुत ही अच्छा Platform माना जाता है Affiliate Marketing के लिए क्योंकि यहां पर देखा जाए तो सभी प्रकार के लोग आते हैं जो की कैटेगरी के हिसाब से अपनी Audience को Target करते हैं और कम समय में ही अधिक से अधिक Sell पूर्ण कर पाते हैं
इसलिए आप भी अपने एफिलिएट प्रोडक्ट के संबंध कार्यों को यहां पर दर्ज करके Product का Link Share करके पैसे कमा सकते हैं जिसे जितना ज्यादा लोग आपके इस लिंक को ओपन करके आपके प्रोडक्ट को देखेंगे आपको उतना ज्यादा पैसा प्राप्त होगा।
Quora के द्वारा E-Books को बेचकर पैसे कमाए
जैसा कि आपको बताया गया कि Quora के माध्यम से सवालों का जवाब करोड़ों लोग प्राप्त करने आते हैं ऐसे में यदि आपको किसी भी विषय के बारे में अच्छा खासा ज्ञान प्राप्त है तो उससे संबंधित आपको E Book बना लेना चाहिए इसके बाद पूछे गए सवालों के मिलते-जुलते उत्तर देकर अपने इ बुक का लिंक क्वोरा पर रजिस्टर्ड कर दीजिए और जब लोग आपके E Book को पसंद करेंगे तो इसे खरीद भी लेंगे और जब उन्हें जानकारियां प्राप्त होगी तो यह ज्यादा तेजी से Traffic भी करने लगेगा और इस प्रकार से आप आसानी से Quora के द्वारा ई बुक को बेचकर पैसे कमा लेंगे।
यह भी पढ़े:- ₹ 2000 रोज कैसे कमाए
Advertisement के द्वारा पैसे कमाए
यदि आप एक व्यापारी है या आपके पास खुद की कोई स्टार्टअप कंपनी है तो आप क्वोरा पर इसका अपना एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में गूगल फेसबुक आदि Website पर यह काफी ज्यादा महंगा प्लेटफार्म माना जाता है लेकिन Quora पर अपनी कंपनी से संबंधित सवालों के जवाब देकर आप बहुत सारा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं और जब आपकी कंपनी से संबंधित किसी कंपनी के बारे में गूगल पर सर्च किया जाएगा तो Quora आपकी कंपनी को आगे करने का कार्य करेगी जिससे आपकी कंपनी का फ्री में प्रचार हो जाएगा और आपको फायदा भी होगा।
Referral Link के द्वारा पैसे कमाए
क्वोरा एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप आसानी से सवालों के जवाब देकर पैसे प्राप्त कर सकते हैं हालांकि Quora के अंतर्गत आप किसी भी प्रकार के App का रेफरल लिंक भी शेयर करके पैसा कमा सकते हैं उसके लिए आपको क्वोरा पर उस ऐप से संबंधित सवालों के जवाब डालने होंगे इसके बाद जो लोग भी आपके उस प्रश्नों के जवाब को लिंक के माध्यम से प्राप्त करेंगे उसके बदले आपको ऑनलाइन माध्यम से पैसे भी प्रदान किए जाएंगे और वर्तमान समय में देखा जाए तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप है जिसको रिफर करके आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
Quora Space के द्वारा पैसे कमाए
क्वोरा स्पेस जो है यह एक प्रकार का ग्रुप है जिसकी शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी इस पर आपको किसी एक विषय के बारे में सवाल जवाब करने की अनुमति प्रदान की जाती है और यह एक प्रकार का व्हाट्सएप और फेसबुक जैसा ग्रुप होता है लेकिन इसमें सिर्फ फर्क इतना ही होता है कि इसमें आप केवल एक विषय का ही चयन कर सकते हैं हालांकि उस विषय से संबंधित आप अच्छे-अच्छे रोजाना पोस्ट करके आसानी से अपने Followers बड़ा सकते हैं जिसके बाद आपका Earning Tap भी Activate हो जाएगा और कुछ ही दिनों में आसानी से आपको Quora स्पेस के द्वारा पैसे भी प्रदान किए जाने लगेंगे।
Quora Partner Program के द्वारा पैसे कमाए
क्वोरा के माध्यम से एक ऐसा प्रोग्राम संचालित किया जाता है जिसके अंतर्गत आप सवालों के जवाब देकर भी पैसे कमा सकते हैं उसके लिए आपको सवालों के सटीक जवाब देने होंगे और जो लोग फॉलोअर्स होते हैं उन्हें यदि सही जवाब मिल जाता है तो वह उसे शेयर कमेंट करके और भी आगे बढ़ने लग जाते हैं और इस प्रकार से धीरे-धीरे वह लोगों को पसंद भी आने लगता है इसके बाद आगे चलकर Quora खुद आपको Partner Program के लिए Invite भी करने लगता है हालांकि इस प्रोग्राम के अंतर्गत Direct Join नहीं किया जा सकता तो वह क्वोरा के माध्यम से ही इनविटेशन के आधार पर ही जोड़ा जा सकता है।
- व्हाट्सएप (Whatsapp) से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक (Facebook) से पैसे कैसे कमाए
- शेयर चैट (ShareChat) से पैसे कैसे कमाए
Quora से संबंधित कुछ सवाल और जवाब
Quora के द्वारा कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
Quora पर असीमित पैसा कमा सकते है क्योंकि यह आप पर निर्भर करता है कि कितना अपना ज्ञान का उपयोग करके Quora से पैसे कमा रहे है।
क्या Quora पैसे कमाने का माध्यम है?
बिलकुल,क्योंकि देखा जाए तो ज्यादातर लोग Quora से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाते हैं या फिर बहुत से ऐसे कार्य है जोकि पैसा कमाने में सहायक होते है।
क्या एडवर्टाइज से भी Quora से पैसा कमाया जा सकता है?
Quora पर आप एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में गूगल फेसबुक आदि वेबसाइट पर या काफी ज्यादा महंगा प्लेटफार्म माना जाता है लेकिन पूरा पर अपनी कंपनी से संबंधित सवालों के जवाब देकर आप बहुत सारा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं।