ग्रोमो ऐप (GroMo App) से पैसे कैसे कमाए- 2024 के सबसे अनोखे तरीके

WhatsApp Group Join Now

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि GroMo App Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में महंगाई और बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गई है, ऐसे में सभी लोग पैसे कमाने के तरीके खोजते रहते हैं, एक स्टूडेंट के लिए तो इस बेरोजगारी के दौर में नौकरी ढूंढ पाना बहुत ही मुश्किल कार्य है।

हालांकि अगर आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अगर आपके पास कोई न कोई Skill है तो पैसे कमाने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी, मार्केट में आपको ऐसे बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं जिनमें आप अपनी Skills का प्रयोग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि आपके पास कोई स्किल नहीं है तो आप पूरी तरह से गलत हैं, आपको बस समय और दिमाग लगाकर उस Skill को खोजना होगा जो आपके अंदर है, हालांकि आपको बता दें इस आर्टिकल में हम आपके सामने एक ऐसे एप को लेकर आए हैं जिसका प्रयोग करके आप महीने में ₹20 हजार से ₹50 हजार तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

दरअसल हम बात कर रहे हैं GroMo App की, अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है, अगर आपने यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ लिया तो आपको पैसे कमाने का बेस्ट तरीका खोजने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में नहीं जाना पड़ेगा, तो चलिए बिना किसी देरी के ग्रोमो एप से पैसे कैसे कमाए के बारे में जान लेते हैं।

Gromo App क्या है?

Gromo एक Financial Products बेचने वाला बहुत ही लोकप्रिय ऐप है, मुख्य रूप से इस एप का इस्तेमाल Debit Card, Credit Card, Loan सेवाओं को सेल करवाने के लिए किया जाता है, इस कार्य के लिए यहां पर आपको 200 से भी अधिक कंपनियां देखने को मिलेगी, आसान भाषा में कहें तो GroMo App खुद कार्य न करके कंपनियों से कार्य करवाता है।

यहां पर फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की कीमत पहले से ही निर्धारित होती है, अगर आप प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है, हालांकि ध्यान रहे कि यहां पर आपको पैसे कमाने के लिए अकाउंट बनाना आवश्यक है।

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में रुचि रखते हैं तो आपको पता होगा की मार्केट में बहुत सारे पैसे कमाने वाले एप्स हैं लेकिन उनकी तुलना में GroMo काफी बेहतर एप है, यह एप आपको प्रति रेफर के ₹300 प्रदान करता है जो कि अन्य एप्स की तुलना में काफी अधिक है, आप GroMo App से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में हम विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपको GroMo App के बारे में जरूरी सूचना जान लेनी चाहिए।

ग्रोमो ऐप (GroMo App) से पैसे कैसे कमाए
ग्रोमो ऐप (GroMo App) से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़े:- सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले बिजनेस

Gromo App Review

हमने आपको नीचे GroMo App के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बहुत ही कम शब्दों में प्रदान की है, अगर आप निम्नलिखित बिंदुओं को जान लेंगे तो आपको GroMo App से पैसे कमाने में काफी सहायता मिलेगी-

एप का नामGroMo: Sell Financial Products
एप साइज34 MB
एप श्रेणीफाइनेंस
Daily Income₹2000 से ₹5000
रेफरल बोनस₹100 + 5% लाइफटाइम
पेमेंट मैथडUPI, Bank Account
Minimum Withdrawal₹100
कुल डाउनलोड1 मिलियन से अधिक
रेटिंग4.2
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

Gromo App पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

GroMo App पर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होता है, उसके बाद आपको बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाएंगे जिनका प्रयोग करके आप GroMo पर पैसे कमा सकते हैं, हालांकि यहां पर हम आपको प्रमुख तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए GroMo App से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जान लेते हैं-

#1. Refer करके Gromo App से पैसे कमाए

आज के समय में आप जिस भी पैसे कमाने वाला एप का इस्तेमाल करेंगे उसमें आपको Refer And Earn का विकल्प जरूर देखने को मिलेगा, ऐसे में आपको GroMo पर भी रेफर एंड अर्न का विकल्प दिया जाता है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Sign Up करना होगा, उसके बाद आपको एप की तरफ से एक Referral Link दिया जाएगा।

Refer करके Gromo App से पैसे कमाए

अब आपको पैसे कमाने के लिए इस रेफरल लिंक को दोस्तों, परिवार के सदस्यों एवं सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है, उसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल लिंक से GroMo पर अकाउंट बनाएगा तो आपको एप की तरफ से ₹200 प्रदान किए जाएंगे, इसके अलावा आपको उस यूजर की कमाई का 5% लाइफटाइम मिलता रहेगा।

ऐसे में अगर आप कम समय में अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ग्रोमो पर Refer & Earn का विकल्प जरूर इस्तेमाल करना चाहिए, हालांकि ध्यान रहे कि इस तरीके से आप तभी पैसे कमा पाएंगे जब आपके पास अधिक लोगों का नेटवर्क या सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होंगे, अगर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो इस तरीके से आप महीने में ₹40 हजार से ₹80 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े:- रियल पैसे कमाने वाला ऐप

#2. प्रोडक्ट सेलेक्ट करके Gromo App से पैसे कमाए

जैसा कि हमने आपको बताया GroMo से पैसे कमाने के लिए आपको अलग अलग कंपनियों के Financial Products और Services को बेचना होता है, यहां पर आप अन्य लोगों को इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पर्सनल लोन आदि दिलवाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा-

प्रोडक्ट सेलेक्ट करके Gromo App से पैसे कमाए
  • किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने के लिए आपको सबसे पहले GroMo पर उपलब्ध अलग अलग कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विस में से किसी एक का चुनाव कर लेना है।
  • उसके बाद आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए उत्पाद या सर्विस का लिंक जेनरेट होता है, यहां पर आपके सेलेक्ट किए गए उत्पाद की सारी जानकारी देखने को मिलेगी, अब आपको Sell Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे, पहला विकल्प Share with Customer का होता है जहां आप व्हाट्सएप या एसएमएस के द्वारा लिंक को डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।
  • वहीं दूसरा विकल्प Share In Your Network का होता है जहां आप प्रोडक्ट के लिंक को टेलीग्राम या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
  • यहां पर आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी विकल्प को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • उसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से GroMo Account बनाएगा तो आपको कंपनी की कमीशन दिया जाएगा, कमीशन के तौर पर मिलने वाले पैसे आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं, इन पैसों को आप बैंक अकाउंट, यूपीआई या Paytm में कभी भी Withdraw कर सकते हैं।

#3. Financial Services देकर Gromo App से पैसे कमाए

GroMo App पर पूरी तरह से फाइनेंशियल सर्विसेज का कार्य होता है, आज के समय में ज्यादातर ग्रोमो यूजर्स पैसे कमाने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि इस तरीके में आप पैसे कमाने के लिए Demat Account, Saving Account, Credit Account जैसी सर्विसेज का सहारा ले सकते हैं।आपको बस अपनी पसंदीदा सर्विस का चुनाव करना होता है जिसके बाद आपको एक खास लिंक दिया जाएगा, अगर आप इस लिंक के माध्यम से लोगों को Financial Services ज्वाइन करवाने में कामयाब हो जाते हैं तो आपने जिस कंपनी को सेलेक्ट किया था वह कंपनी आपके बैंक अकाउंट में निर्धारित रकम ट्रांसफर कर देगी।

Financial Services देकर Gromo App से पैसे कमाए

हालांकि इस तरीके से आप कितने पैसे कमा पाएंगे यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि आपने फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रोडक्ट्स बेचने के लिए कौन सी कंपनी का चुनाव किया है, लेकिन इतना अवश्य कहा जा सकता है कि आप जितने अधिक लोगों को Services ज्वाइन करवाएंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी, विभिन्न कंपनियों की कमीशन लिस्ट के बारे में ऊपर आर्टिकल में बता दिया गया है।

#4. प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके पैसे कमाए

अब तक तो आप समझ गए होंगे कि GroMo App पर पैसे कमाने के लिए आपको Financial Products & Services को बेचना होता है, उसके बाद आप जितने अधिक लोगों को यह सर्विस बेचते हैं कंपनियों की तरफ से आपको उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा कमीशन के तौर पर मिलता है, ऐसे में आप Products को Social Media पर शेयर करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।आज के समय में इस तरीके का प्रभावी इस्तेमाल Creators और YouTubers कर रहे हैं, हालांकि आप भी GroMo पर Products को सोशल मीडिया पर शेयर करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आपके सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोअर्स का होना आवश्यक है।

प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके पैसे कमाए

ऐसे में अगर आप भी इस तरीके का प्रयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले GroMo App Open करना है, उसके बाद आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘+’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने Products & Services की सूची प्रदर्शित हो जाएगी जहां आपको अपने पसंदीदा प्रोडक्ट या सर्विस का चुनाव कर लेना है।

अब आपके सामने एक वीडियो प्रदर्शित होगा जिसमें आपको GroMo App के बारे में बेसिक जानकारी दी जाएगी, आप इस वीडियो को अच्छे से देखें, उसके बाद आपके सामने सेलेक्ट किए गए प्रोडक्ट का लिंक प्रदर्शित होगा, यहां पर आपको इस लिंक को कॉपी करके सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है।

अब जो कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेगा आपको कंपनी की तरफ से उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा, ऐसे में अगर आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको फाइनेंशियल प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद मिलने वाले लिंक को अधिक लोगों तक शेयर करना होता है, इसके लिए आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अधिक फॉलोअर्स होने चाहिए।

Gromo App कैसे डाउनलोड करे

अगर आप GroMo App से पैसे कमाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको सबसे पहले Gromo App Download करना होगा, इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए भी आपको एक खास प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जिसके स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में GroMo लिखकर सर्च करें।
  • अब आपके सामने GroMo App प्रदर्शित हो जाएगा, यहां पर आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, हालांकि प्ले स्टोर में GroMo App पर आप सीधे यहां क्लिक करके भी पहुंच सकते हैं।
ग्रोमो ऐप (GroMo App) से पैसे कैसे कमाए
ग्रोमो ऐप (GroMo App) से पैसे कैसे कमाए
  • Install के ऑप्शन पर क्लिक करने के कुछ ही सेकंड्स बाद GroMo App आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगा।
  • अब आप यहां पर अकाउंट बनाएं और पैसे कमाना शुरू करें।

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके GroMo App डाउनलोड कर सकते हैं, ध्यान रहे कि ग्रोमो एप डाउनलोड करने के बाद आपका कार्य समाप्त नहीं होता है, क्योंकि GroMo पर Account बनाने के बाद ही आप पैसे कमा सकते हैं, और GroMo App Sign Up Process के बारे में हमने नीचे अच्छे से बताया है।

Gromo App पर अकाउंट कैसे बनाये

जैसा कि हमने आपको बताया कि GroMo एक Financial Products बेचने वाला एप है, ऐसे में आप यहां पर बड़ी ही आसानी से Account बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, हालांकि आपको यहां पर अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी, इसके बाद आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करके GroMo पर अकाउंट बना सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको GroMo App Open करके भाषा सेलेक्ट करनी है कि आप किसी भाषा में एप का प्रयोग करमा चाहते हैं, यहां पर आपको इंग्लिश या हिंदी में से चुनाव करना होता है।
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको GroMo App की कुछ बेसिक जानकारी देखने को मिलेगी, आपको यहां Skip पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको वह मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है जिस पर आप GroMo Account बनाना चाहे हैं।
  • उसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज करके Verify पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, ऑक्यूपेशन क्वालिफिकेशन, एनुअल इनकम, पिन कोड, डेट ऑफ बर्थ आदि के बारे में जानकारी देनी होगी।
  • पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से GroMo App पर Sign Up कर सकते हैं, कहने का तात्पर्य है कि अब आप अपने रेफरल कोड को शेयर करके या अन्य तरीकों का प्रयोग करके बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, हालांकि ध्यान रहे कि GroMo पर अकाउंट बना लेने के बाद आपको KYC करना अनिवार्य होता है, ऐसे में KYC Process जानने के लिए आर्टिकल में बने रहे।

Gromo App के अकाउंट की KYC कैसे करे

GroMo App पर KYC कंप्लीट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, हालांकि इसके लिए आपको पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी पड़ती है, तो चलिए GroMo पर KYC करने के स्टेप्स जान लेते हैं-

  • सबसे पहले आपको GroMo App Open करना है।
  • उसके बाद जब आप इस एप के होम पेज पर जाएंगे तो आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे, यहां पर आपको ऊपर बाएं कोने में दिखाई दे रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको View Profile के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आइडेंटिफाई डिटेल्स और बैंक डिटेल्स के दो विकल्प देखने को मिलेंगे, यहां पर आपको आइडेंटिफाई डिटेल्स के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर दर्ज करके Complete KYC पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Bank Details वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है जहां आपको बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को करके GroMo पर बड़ी ही आसानी से KYC पूरी कर सकते हैं, अब आप GroMo पर पैसे कमाने के लिए किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि अगर आपको GroMo से पैसे कमाने हैं तो नीचे बताई गई जानकारी को भी ध्यान से पढ़ना होगा।

फाइनेंशियल कंपनिया व कमीशन

जैसा कि हमने आपको बताया कि GroMo App पर 200 से भी अधिक फाइनेंशियल कंपनियां जुड़ी हुई हैं, ग्रामो एप पर इतनी कंपनियों के जुड़ने का प्रमुख कारण है कि यहां पर कंपनियां अपने Products की बिक्री आसानी से कर लेती हैं।

हालांकि आपको बता दें कि एप पर Products Sale का कार्य खुद GroMo नहीं करता है बल्कि सामान्य यूजर्स यहां पहले अकाउंट बनाते हैं और उसके बाद इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स को बेचने का कार्य करते हैं, इसके बदले में कंपनियों की तरफ से यूजर्स को कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।

अब हम आपको GroMo App पर मौजूद प्रमुख कंपनियों के बारे में अच्छे से बताएंगे कि वह अपने प्रोडक्ट्स पर कितना कमीशन एड करती हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के फाइनेंशियल कंपनियां और कमीशन के बारे में जान लेते हैं-

#1. Demat Account Company

GroMo App पर जो Demat Account कंपनियां होती हैं वह एक निर्धारित कमीशन प्रदान करती हैं, इसे आप कुछ इस प्रकार समझ सकते हैं-

Demat Account NameCommission
AngelOne Demat Account₹300 + 300 Coins
Paytm Money Demat Account₹400 + 400 Coins
Groww Demat Account₹350
Kotak Securities Demat Account₹225 + 225 Coins
HDFC Demat Account₹350 + 350 Coins
Nuvama Demat Account₹1150 + ₹1150 Coins
Bajaj Securities Demat Account₹200
5Paisa Demat Account₹400 + 400
mStock Demat Account₹800 + 800 Coins
ICICI Direct Demat Account₹400

#2. Saving Account Company

GroMo पर आपको बहुत सारी Saving Account कंपनियां भी देखने को मिल जाती हैं, ऐसे में आपको इनका कमीशन भी जानना आवश्यक है जो कि कुछ इस प्रकार है-

Saving Account NameCommission
Axis Amaze Saving Account₹800 + 800 Coins
 Kotak 811 Saving Account₹250 + 250 Coins
Kotak Mahindra Saving Account₹750 + 750 Coins
Yes Bank Saving Account₹1000 + 1000 Coins
Axis Saving Account₹800 + 800 Coins
Tide Business Saving Account₹700 + 700 Coins
AU Saving Account₹1350 + 1350 Coins
DBS Saving Account₹250
IndusInd Saving Account₹600 + 600 Coins

#3. Credit Card Company

GroMo App पर मौजूद Credit Card कंपनियों के निर्धारित कमीशन होते हैं जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है-

Credit Card NameCommission
Kotak India Oil₹1800 + 1800 Coins
SBI Credit Card₹1800
IndusInd₹2300 + 2300 Coins
IDFC₹2000 + 2000 Coins
HDFC₹2000 + 2000 Coins
AU Swipe Up₹2000 + 2000 Coins
Rupi₹800 + 800 Coins
RBL₹1800 + 1800 Coins
PVR INOX Kotak₹1800 + 1800 Coins
Amex₹2200 + 2200 Coins
Axis₹1900 + ₹1900 Coins
Yes Bank₹2000 + 2000 Coins
Scapia₹900 + 900 Coins
Kotak₹1800 + 1800 Coins
AU₹2200 + 2200 Coins

Gromo App से पैसे कैसे Withdraw करे

अगर आपने ऊपर बताए गए तरीकों का प्रयोग करके अच्छे खासे पैसे कमा लिए हैं तो जाहिर सी बात है कि अब आपको उन्हें Withdraw करना होगा, ऐसे में आप निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर Gromo App से बड़ी ही आसानी से पैसे निकाल सकते हैं, हालांकि ध्यान रहे कि GroMo से आप तभी पैसे निकाल सकते हैं जब आपके अकाउंट पर कम से कम ₹500 इकठ्ठे हो जाएंगे-

  • सबसे पहले आपको GroMo App Open करना है।
  • उसके बाद आपको होमपेज पर बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे, लेकिन आपको ऊपर दिखाई दे रहे Wallet के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको Wallet Balance का विकल्प देखने को मिलेगा, यहां पर आपको Transfer to bank पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक पॉप अप खुलेगा जिसमें आपको बताया जाता है कि आप जितने भी पैसे निकाल रहे हैं उन पर 5% TDS कटेगा, यहां पर आपको Transfer के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके GroMo App में बड़ी ही आसानी से पैसे Withdraw कर सकते हैं, ध्यान रहे कि इस एप से पैसे निकालने के लिए आपके GroMo Account में Bank Account का लिंक होना आवश्यक है।

Gromo App कैसे कार्य करता है

अगर आप आर्टिकल को पढ़ते पढ़ते यहां तक पहुंच गए तो अच्छे से जान गए होंगे कि GroMo एक बहुत ही लोकप्रिय Financial Reselling App है, यह एप मुख्य रूप से Financial Products बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर वित्तीय वस्तुएं खुद GroMo के द्वारा नहीं बेची जाती हैं बल्कि GroMo Users इस कार्य को करते हैं।

और इसके लिए उन्हें कंपनियों की तरफ से अच्छा खासा कमीशन भी मिलता है, ऐसे में अगर आप GroMo App से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले यहां पर Sign Up करना है, उसके बाद आपको कंपनियों की वित्तीय वस्तुएं बेचने का कार्य शुरू कर देना है जिसके बदले में आप महीने में ₹20 हजार से ₹50 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

हालांकि यहां पर जब आप प्रोडक्ट्स बेचेंगे तो आपको हर एक कंपनी की तरफ से एक निर्धारित मात्रा में ही कमीशन मिलेगा, लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह कमीशन भी अच्छा खासा होता है, GroMo App पर आप अन्य तरीकों के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में हमने आपको ऊपर विस्तार से बताया है।

GroMo App पर पार्टनर कैसे बने

जैसा कि हमने आपको बताया कि GroMo एक बहुत ही फायदेमंद एप है, इस एप का प्रयोग करके आप बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, ऐसे में जाहिर सी बात है कि आप इस एप से पार्टनर के तौर पर जुड़ना चाहेंगे, इसके लिए आपको सबसे पहले GroMo App Download करना होता है, उसके बाद आप मौजूदा समय में जिस मोबाइल नंबर का प्रयोग कर रहे हैं उसे दर्ज करें।

अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, आपको यह OTP Verify करके अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि नाम, ईमेल एड्रेस, ऑक्यूपेशन, एनुअल इनकम आदि, इसके अलावा आपको Bank Account और पैन कार्ड की डिटेल्स भी दर्ज करनी होती है, इसके बाद आपका ग्रोमो अकाउंट बन जाएगा और अकाउंट बनाने के तुरंत बाद ही आप GroMo App के पार्टनर बन जाते हैं।

GroMo App से रोज कितने पैसे कमा सकते है  

GroMo App पर पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Refer & Earn, Product Select, Financial Services, Products Sell on Social Media आदि, इन तरीकों का प्रयोग करके आप GroMo पर अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं, ऐसे में अगर आप इन तरीकों के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो ऊपर आर्टिकल को पढ़ें।

हालांकि इन तरीकों का प्रयोग करके आप औसतन एक दिन में ₹1000 से ₹4000 कमा सकते हैं, इस प्रकार GroMo के जरिए महीने में आपकी कमाई ₹50 हजार तक आसानी से हो सकती है, आपको बस कंपनियों के द्वारा लिस्ट किए प्रोडक्ट्स को बेचना होता है जिसके बदले में आपको मोटा कमीशन मिलता है।

यहां पर आपको कौन सा बैंक कितना कमीशन प्रदान करेगा इसकी सूची आर्टिकल में ऊपर उपलब्ध करवा दी गई है, आप अपनी इच्छा के अनुसार प्रोडक्ट्स सेलिंग के लिए किसी भी बैंक का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर GroMo Users इस एप का इस्तेमाल प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमाने के लिए करते हैं,

लेकिन आप अपनी सुविधा के अनुसार Refer & Earn या किसी अन्य तरीके का प्रयोग कर सकते हैं, हालांकि यहां पर किसी भी तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास अधिक लोगों का नेटवर्क या सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए, ऐसे में अगर आपके पास कई हजार फॉलोअर्स हैं तो महीने में आपकी कमाई लाखों रुपए में भी हो सकती है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको GroMo App से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आपने यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ा है तो हम गारंटी के साथ कहते हैं कि आपको GroMo App क्या है और GroMo App से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने के लिए किसी अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा।

हालांकि अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या GroMo से संबंधित आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे, अंत में अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

धन्यवाद।

Leave a comment